गलत खानपान, मौसम में बदलाव, बैक्टीरियल इंफेक्शन और कमजोर इम्यूनिटी के चलते टाइफाइड की बीमारी होती है। आइए जानते हैं किन लक्षणों से टाइफाइड की पहचान की जा सकती हैं?
लंबे समय तक रहने वाले इस बुखार को मियादी बुखार भी कहते है। इस बीमारी में होने वाले लक्षण शुरुआत में ही नजर आने लगते हैं।
टाइफाइड की बीमारी के लक्षणों में पेट दर्द, सिर दर्द, भूख कम लगना, डायरिया, कमजोरी जैसे लक्षण दिखने लगते है। यह बुखार लंबे समय तक रहता है।
यह बुखार साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है। चिकित्सक से परामर्श करके सबसे पहले अपना टेस्ट करा लें। टेस्ट के बाद डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने के साथ आराम करने की सलाह देगा।
टाइफाइड में आमतौर पर हल्का और कम खाना खाने की सलाह दी जाती है। इस बीमारी में आप हाई कैलोर फूड्स का सेवन कर सकते हैं।
केला, उबला हुआ चावल, व्हाइट ब्रेड, आलू आदि में अच्छी मात्रा में कैलोरी पायी जाती है। इन फूड्स का सेवन टाइफाइड की बीमारी में किया जा सकता है।
टाइफाइड होने पर अधिक से अधिक तरल पदार्थ पीने को कहा जाता है। ऐसे समय में आपको इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए।
इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करने के लिए आप नींबू पानी, अंगूर, नारियल पानी, तरबूज आदि खा सकते है। इसके अलावा आप दाल खिचड़ी, दलिया और डेयरी प्रोडक्ट्स को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।