गॉड ऑफ क्रिकेट और रन मशीन विराट कोहली को लेकर आए दिन उनके रिकॉर्ड्स के बारे में बात होती रहती है। आज हम आपको बताएंगे सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कोहली अभी कितने शतक पीछे है।
पिछले 15 साल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी काबिलियत से छाए रहने वाले कोहली ने अपने खेल के दम पर अपना बहुत ऊंचा मुकाम बनाया हैं। कोहली आए दिन नए क्रिकेट रिकॉर्ड्स बनाते रहते है।
मात्र 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का गॉड इसलिए भी कहा जाता हैं क्योंकि वह लाइफ के हर बुरे वक्त से लड़कर कम बैक करते थे।
सचिन तेंदुलकर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी से तुलना नहीं की जा सकती है। लेकिन बात की जाए उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ने की तो विराट कोहली अब तेजी से उसके पास पहुंच रहें।
सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक मारे थे वहीं कोहली अब तक 111 मैचों में 29 शतक लगा चुके है। बात की जाए दोहरे शतक की तो सचिन ने अपने करियर में 6 डबल सेंचुरी मारी हैं जबकि कोहली ने 7 बार यह काम किया है।
वनडे में सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक लगाए है। विराट 275 एक दिवसीय मैचों में 46 शतक लगा चुके है। रनों के मामले में विराट अब सचिन से काफी पीछे है। सचिन ने वनडे में 18426 वही कोहली ने 12898 रन बनाए है।
बात की जाए टी20 की तो सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे। कोहली अब तक 115 टी20 मैचों में 4008 रन बना चुके हैं। कोहली ने टी20 में सिर्फ एक शतक मारा है।
शतकों के मामले में कोहली अब सिर्फ सचिन से 24 शतक पीछे है। कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक 76 शतक लगाए है जबकि सचिन के नाम 100 शतक मारने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।