ODI क्रिकेट के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल नहीं लगभग नामुमकिन


By Shivansh Shekhar18, Mar 2024 04:30 PMnaidunia.com

वनडे में रिकॉर्ड

आज हम आपको वनडे के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिनका रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन जैसा है। इनमें कई दिग्गज भी शामिल हैं।

सचिन तेंदुलकर (मैन ऑफ द मैच)

वन डे क्रिकेट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बेहद ही खास रहा है। मास्टर ब्लास्टर ने 62 बार वनडे क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

मुथैया मुरलीधरन (सबसे ज्यादा विकेट)

श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम इस सूची में शामिल है। मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 534 विकेट लिए हैं।

मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह उल हक का वनडे में बिना कोई शतक मारे ही 5122 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।

सचिन तेंदुलकर (चौकों का रिकॉर्ड)

एक और बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हुआ है। मास्टर ब्लास्टर ने इस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2016 चौके जड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में कंगारुओं का जलवा किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा वन डे वर्ल्ड कप में 78 मैच जीतने का रिकॉर्ड है।

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने भी वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की है।

चमिंडा वास

श्रीलंका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने वन डे की एक पारी में सबसे ज्यादा 19 रन देकर 8 विकेट लिए हैं। यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाया सबसे ज्यादा छक्के