घर में बार-बार इन घटनाओं के होने से मिलते हैं अशुभ संकेत


By Ayushi Singh03, Aug 2024 01:12 PMnaidunia.com

अक्सर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत मिलता है, जिससे घरों में अजीब घटनाएं होने लगती है। इससे परिवार के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जीवन भर कष्ट बना रहता है। आइए जानते हैं कि घर में बार-बार इन घटनाओं के होने से मिलते हैं अशुभ संकेत-

अजीब घटनाएं

कभी-कभी घर में कुछ  घटनाएं होती हैं जिन्हें हम नज़रअंदाज कर देते हैं। लेकिन ये घटनाएं प्रेत बाधा की निशानी हो सकती हैं। इससे घरों में क्लेश बढ़ते हैं और मांगलिक कामों में बाधा आने लगती है।

आती है बदबू

अगर घर में  बिना किसी कारण के अजीब बदबू या खुशबू का अचानक ही आने लगती है और फिर चली जाती है, तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का एक संकेत है। इससे परिवार के लोग बीमार होने लगते हैं और पक्षियों का अचानक मरना प्रेत का संकेत देते हैं।

बनी रहती है अशांति

किसी मकान में रहने वाले परिवार में बहुत ज्यादा क्लेश और झगड़ों का होना प्रेत बाधा की निशानी माना जाता है। इससे परिवार से बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं और अशांति भी बनी रहती है।

पैसा न बचना

घर में पैसे आते ही तेजी से खर्च हो जाते हैं, खूब पैसा होने के बाद भी आर्थिक तंगी बनी रहें। पैसा का पानी की तरह बहना भी नकारात्मक ऊर्जा की निशानी हो सकती है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

आते हैं नकारात्मक

विचार अक्सर रात में नींद का खुल जाना या अजीब सपने देखना भी प्रेत बाधा की निशानी हो सकती हैं। इससे मन में डर बैठ जाता है और मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं।

भटकती है आत्मा

जिन लोगों की मृत्यु समय से पूर्व, दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या के द्वारा होती है, तो उसकी आत्मा भी इस लोक में भटकती रहती है। जिससे इंसान को कई समस्याओं का सामना करना पड़  सकता है।

घर में बार-बार इन घटनाओं के होने से अशुभ संकेत  मिलते हैं । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शिवलिंग पर अर्पित करें पीली सरसों का तेल, बदलेगी आपकी जिंदगी