फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय


By Arbaaj12, Jan 2025 11:55 AMnaidunia.com

दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ लेनदेन करना आम बात है, लेकिन कई बार किसी को कर्ज दिया हुआ पैसा फंस जाता है। फंसा हुआ धन प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय आप कर सकते हैं।

फंसा हुआ धन प्राप्त

अगर आपने भी किसी को धन दिया हैं और रोजाना आजकल-आजकल कर रहा हैं, तो ज्योतिषी उपाय करके धन प्राप्त कर सकते हैं।

वैदिक मंत्र का जाप करें

धन प्राप्त करने के लिए रोजाना “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” का जाप करें। इसका अर्थ होता है कि हे श्री कृष्ण मेरा प्रणाम स्वीकार करें तथा जीवन की बाधाओं से मुझे मुक्ति प्राप्त कराएं।

पीली कौड़ी का उपाय

फंसा हुआ धन प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन 5 पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रखें। पीली कौड़ी मां लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है।

दीपक का उपाय

शनिवार को दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर हनुमान जी की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें। दीपक में 2 लौंग और 1 कपूर का टुकड़ा भी डालें।

राजा कौड़ी का उपाय

फंसा धन प्राप्त करने के लिए उस व्यक्ति के घर के सामने राजा कौड़ी का डाल दें, जिससे धन लेना है। ऐसा करने फंसा हुआ धन मिल सकता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

इन उपायों की मदद से फंसा धन प्राप्त हो सकता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रात को जूठे बर्तन क्यों नहीं रखने चाहिए?