चतुर्थी तिथि का व्रत महीने में दो बार किया जाता है। इस बार संकष्टी चतुर्थी वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में 27 अप्रैल को पड़ रही है।
हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी के दिन का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन उपाय करना काफी फलदायी साबित होता है।
हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है। गणेश जी संकष्टी चतुर्थी प्रसन्न करने के लिए केवल 1 ही उपाय काफी है।
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए गणेश चालीसा का पाठ करें। संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान सच्चे मन से गणेश चालीसा का पाठ करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश चालीसा का पाठ करें, तो गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन से सारे दुख कष्ट दूर होते है।
संकष्टी चतुर्थी को कई जगहों पर विकट संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
संकष्टी चतुर्थी पर इस 1 उपाय को जरूर करना चाहिए। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ