Urfi Javed: उर्फी ने खास अंदाज में खास लुक के साथ फैंस को विश की होली


By Ekta Sharma2023-03-07, 15:06 ISTnaidunia.com

उर्फी का फैशन

उर्फी जावेद लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उर्फी का नया लुक सामने आया है। जिसमें वे फैंस को होली विश कर रही हैं।

उर्फी ने मनाई होली

अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद भी अब होली के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं। गुलाल उड़ाते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।

होली स्पेशल ड्रेस

उर्फी ने इस वीडियो के जरिए फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। होली से ज्यादा फैंस का ध्यान उर्फी की अतरंगी ड्रेस की ओर जा रहा है।

कटी-फटी स्कर्ट में आईं नजर

उर्फी ने इस बार अपनी स्कर्ट को खिसकाकर ऐसी जगह पहन लिया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है। व्हाइट ब्रालेट और हाथों में ग्लव्स के साथ उर्फी गुलाल उड़ाते नजर आ रही हैं।

व्हाइट ड्रेस के साथ रेड फुटवियर

उर्फी ने अपना स्कर्ट खिसकाकर घुटनों पर पहन लिया है। उन्होंने व्हाइट ड्रेस के साथ रेड फुटवियर पहने हैं। वहीं हवा में वे अपनी चोटी को लहरा रही हैं।

लोगों ने किए कमेंट

उर्फी की इस ड्रेस को देख अब लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग हिंदू त्योहार का मजाक बनाने के लिए उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं।

इंदौर में सबसे पहले जली राजवाड़ी पर सरकारी होली