अपने कातिलाना लुक्स और बोल्ड फिगर से आए दिन सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने वाली उर्वशी ट्रेडिशनल लुक्स में भी कमाल लगती है। आइए देखते है उर्वशी के वेडिंग में पहनने वाले बेहतरीन आउटफिट्स।
व्हाइट सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में उर्वशी बेहद प्रिटी लग रही है। एक्ट्रेस सिल्वर ज्वेलरी पहने और बालों में गजरा लगाएं एक्ट्रेस बेहद शानदार दिख रही है।
रेड कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में उर्वशी बेहद किलर लुक देती नजर आ रही है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही है।
गोल्डन कलर के डिजाइनर लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में चुनरी लिए हुए एक्ट्रेस कयामत ढाती नजर आ रही है। गले में ज्वेलरी पहने और सटल मेकअप लगाए एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है।
शादी के फंक्शन में अगर आप सिंपल और कड़क दिखना चाहते है तो उर्वशी का ये रेड सूट भी आपके लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन हो सकता है। रेड सूट में एक्ट्रेस हैवी झुमका पहने हुए अपने लुक को और आकर्षक बना रही है।
मेटैलिक कलर की ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा वेवी हेयर स्टाइल में बेहद स्टनिंग लग रही है। डीवा ने अपने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप लगाया हुआ है।
ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में उर्वशी स्माइल करती हुई बेहद प्रिटी लग रही है। सिंपल हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए उर्वशी बेहद गॉर्जियस लग रही है।
उर्वशी का फैशन सेंस बेहद लाजवाब है। एक्ट्रेस के लुक्स से वेडिंग आउटफिट के लिए विकल्प ढूंढा जा सकता है। ग्रीन कलर के लहंगे में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही है।