कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करें संभलकर, वरना हो सकता है नुकसान


By Ravindra Soni13, Apr 2023 06:47 AMnaidunia.com

कांटेक्ट लेंस पहनने का फायदा

कांटेक्ट लेंस पहनने से चश्मे का इस्तेमाल करने में होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि अपनी आंखों की सेहत के हिसाब से कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करना चाहिए।

रखें सावधानी

लोगों को ज्यादा से ज्यादा 8 घंटे ही कांटेक्ट लेंस पहनना चाहिए। कांटेक्ट लेंस को पहनकर सोने से बचना चाहिए।

शुरुआत में परेशानी

नेत्र रोग विशेषज्ञ शुरुआत में कुछ ही घंटे कांटेक्ट लेंस पहनने की सलाह देते हैं। बाद में धीरे-धीरे इसको पहनने की अवधि बढ़ाते रहना चाहिए।

शुष्क आंखें

अनेक मौकों पर घंटों तक लेंस का इस्तेमाल करने से आखें सूख जाती हैं। पानी सूखने से लेंस भी कठोर हालत में दिखते हैं। ऐसे में आप आंखों में लेंस साल्युशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंखों में एलर्जी

कांटेक्ट लेंस पहनने वालों को आखों में एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। अगर लेंस को सही से साफ नहीं किया जाए तो आखों में जलन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में लेंस की नियमित साफ-सफाई जरूरी है।

साफ-सफाई के साथ पहनने का सलीका

कांटेक्ट लेंस पहनने से पहले हाथों को अच्छे से साफ करें और अगर आपके नाखून बड़े हों तो उन्हें काट लें। लेंस को उंगली पर रखकर आखों पर लगाएं।

कैसे पता करें कि आपका बेटा या बेटी प्यार में हैं?