एक सप्‍ताह में चेहरा दमकाने के लिए करें इन 6 तरह के तेल का इस्‍तेमाल


By Navodit Saktawat2022-09-28, 17:18 ISTnaidunia.com

स्वस्थ दांतों के लिए तिल का तेल

इस तेल से मुंह में कुल्ला करें और आप देखेंगे कि इसके उपयोग से दांतों की मैल साफ होकर दांत चमकने लगते हैं। यह आपके मसूड़ों, कैविटी और जीभ के लिए फायदेमंद है।

बालों की ग्रोथ के लिए गुड़हल तेल

पतले बालों की तो जरूरत ही है गुड़हल। इस तेल में मौजूद विटामिन सी बालों के कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है जबकि अमीनो एसिड इसकी जड़ों का पोषण करता है और मजबूत बनाता है। इस तेल के उपयोग से बाल घने होने

मोटी आइब्रो के लिए अरंडी का तेल

इस तेल के तत्व सेल मेटाबॉलिज्म में सुधार लाता है, वहीं स्टेरिक और लिनोलेइक एसिड नमी को वाष्पन से रोकते हैं और छोटे बालों का झड़ना, सूखापना और गर्मी और धूप के प्रभाव से बचाते हैं।

डिटॉक्स के लिए अलसी का तेल

इस तेल में मौजूद फैटी एसिड, विटामिन और पोटेशियम का समूह इसे एक आवश्यक तेल बनाता है। यह सावधानी से हमारे शरीर को डिटॉक्स करता है, सात दिन नियमित उपयोग के बाद यह मेटाबोलिक प्रक्रिया को फिर से शुरू करता

नरम पैर के लिए जैतून का तेल

मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड्स होने से जैतून का तेल लिवर और पेट के लिए फायदेमंद है। यह कोलेस्ट्राॅल लेवल्स को घटाता है। बाहरी रूप में यह पौष्टिक तेल त्वचा, बालों और नाखूनों की स्थिति में सुधार लाता है।

आ रहा करवा चौथ का व्रत, सुहागिनें भूलकर भी न करें ये काम