मुंहासे की समस्या से निजात दिलाए सिरका, ऐसे करें इस्तेमाल


By Ravindra Soni2023-05-16, 23:57 ISTnaidunia.com

त्वचा को दमकाए

चेहरे पर मुंहासों की समस्या हो या दाग-धब्बे की, एप्पल साइडर विनेगर इससे निजात दिलाने का एक प्रभावी नुस्खा है। सेंसेटिव स्किन होने पर इसका इस्तेमाल न करें। साथ ही इसे हमेशा डायल्यूट करके ही लगाएं।

टोनर की तरह इस्तेमाल

02 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 02 कप पानी और 01 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें। रात को सोते समय इस टोनर का चेहरे व गर्दन पर स्प्रे करें।

बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर लगाएं

दो बड़े चम्मच सिरके में तीन बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पैक को मुंहासों से प्रभावित जगह पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। बेकिंग सोडा मुंहासों को सुखाने और सूजन को कम करने मदद करता है।

सिरका, शहद, चीनी का फेस पैक

एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, एक चम्मच शहद, 05 चम्मच चीनी और आधा कप पानी को अच्छे से मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। फिर जब पैक सूख जाए तो चेहरा धो लें।

सिरके से स्पाट ट्रीटमेंट

एक कप फिल्टर्ड पानी में दो बड़े चम्मच सिरका मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसमें रुई भिगोकर सीधे पिंपल्स पर लगाएं। पूरे चेहरे पर न लगाएं। पूरी रात ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह चेहरा धो लें।

लें फेशियल स्टीम

दो कप पानी में चार बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और कुछ देर उबालें। फिर एक कटोरी में इस मिश्रण में 2-3 बूंद टी ट्री आयल की मिलाएं और भाप लें। इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं।

घर में नहीं टिकता है पैसा, तो आज ही करें ये उपाय