ये आदतें बना देती हैं 35 की उम्र में बूढ़ा


By Ritesh Mishra10, Jan 2025 03:24 PMnaidunia.com

जीवन में कुछ आदतों को करने से आप 35 साल की उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते हैं। इसके कारण शारीरिक, मानसिक और त्वचा से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लंबी उम्र के लिए आदतें

अगर आप चाहते हैं कि आप ज्यादा साल तक जवान बने रहें, तो आपको कुछ आदतों को आज ही छोड़ देना चाहिए। चलिए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें तुरंत बदल देना चाहिए।

कम नींद लेने के नुकसान

अगर आप भी कम नींद लेते हैं तो आपको अपनी इस आदत को आज ही बदल देना चाहिए। इससे आप कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते हैं। हर दिन 7-8 घंटे की नींद अवश्य लें।

कम पानी पीने से क्या होता है?

अगर आप भी कम पानी पीते हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदलना चाहिए। पर्याप्त पानी पीना से त्वचा हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। इससे त्वचा पर झुर्रियां कम नजर आती हैं।

तनाव में रहना

कई लोग आवश्यकता से अधिक तनाव लेते हैं। जिससे समय से पहले झुर्रियां और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। साथ ही इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।

असंतुलित भोजन खाने से क्या होता है?

कई लोगों को ज्यादा तला भुना खाने की आदत होती है, जिससे शरीर जल्दी उम्रदराज दिखने लगता है। इसके कारण त्वचा की चमक कम हो जाती है।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना

त्वचा को सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। ऐसा न करने से त्वचा पर झुर्रियां आ सकती हैं।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। आप इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सर्दी-जुकाम का देसी नुस्खा है अदरक, ऐसे करें सेवन