काले घने बालों का राज पूछेंगी सहेलियां, ऐसे करें केले का इस्तेमाल


By Arbaaj26, Mar 2025 04:50 PMnaidunia.com

बालों को काला और घना बनाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि बालों में केले का इस्तेमाल कैसे करे?

बालों का राज पूछेंगी सहेलियां

बालों के लिए केला बहुत कारगर होता है। इसके शानदार परिणाम देखने के बाद आपकी सहेलियां भी काले घने बालों का राज पूछेंगी।

केले का हेयर मास्क

बालों को काला और घना बनाने के लिए घर पर ही केले का हेयर पैक तैयार करें। इस पैक को तैयार करना काफी आसान होता है।

पैक की सामग्री

हेयर पैक को बनाने के लिए 2 पके हुए केले, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी।

हेयर पैक बनाने का तरीका

एक कटोरा लें और उसमें 2 पके हुए केले को मैश करके डालें। फिर उसमें शहद, दही और नारियल का तेल डालकर मिलाएं। अब आपका हेयर पैक तैयार हो चुका है।

इस तरह लगाएं हेयर पैक

तैयार पैक को ब्रश में लगाकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इस पेस्ट को लगभग 20 मिनट तक लगाने के बाद छोड़े दें। समय होने के बाद बालों की धुलाई करें।

काले-घने होंगे बाल

अगर आप हफ्ते में 2 बार भी इस हेयर पैक का इस्तेमाल बालों में करते हैं, तो बाल काले और घने होने लगेंगे। साथ ही, बालों को पोषण भी मिलेगा।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पौधों में दूध डालने से क्या होता है?