पौधों में दूध डालने से क्या होता है?


By Arbaaj26, Mar 2025 03:18 PMnaidunia.com

अक्सर अपने देखा होगा कि कुछ लोग घर में लगे पौधों में दूध की कुछ बूंदें डालते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि पौधों में दूध डालने से क्या होता है?

पौधों में दूध डालने के फायदे

अगर आप पौधों में दूध डालते हैं, तो शानदार सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। दूध में मौजूद तत्व के कारण ऐसा होता है।

फटा दूध डालें

अक्सर लोगों के घर में जब दूध फट जाता हैं, तो सिंक में बहा देते है। ऐसा न करके आप फटा हुआ दूध पौधों में डाल सकते हैं।

मिट्टी बनती है हेल्दी

अगर नियमित रूप से पौधे में दूध डालते हैं, तो मिट्टी हेल्दी बनती है, जिसके कारण पौधे को भी अच्छी ग्रोथ मिलनी शुरू होगी।

कीड़ों से बचाव

पौधे में कीड़े लगने से बचाव करना चाहते हैं, तो भी दूध डाल सकते हैं। दूध डालने से कीड़े लगने की संभावना कम हो जाती है।

नई पत्तियां निकलने में मदद

पौधे में दूध डालने से नई पत्तियां निकलने में मदद मिलती है। लेकिन ऐसा परिणाम के लिए दूध नियमित रूप से पौधे में डालना होगा।

फंगस, फफूंद से निजात

दूध बोतल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें। यह प्लांट्स पर लगे फंगस, फफूंदी और सड़न को खत्म करने का काम करता है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नमक से दांत कैसे साफ करें?