IRCTC: 1 मिनट में बुक होगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, जानिए आसान तरीका


By Kushagra Valuskar2023-02-02, 21:27 ISTnaidunia.com

लॉगिन करें

सबसे पहले IRCTC का ऐप या वेबसाइट ओपन करें। फिर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

माय अकाउंट

होम पेज के बाद माय का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।

मास्टर लिस्ट

अब आपको मास्टर लिस्ट पर क्लिक करना होगा। अगर आपने मास्टर लिस्ट नहीं बनाई है, तो नो रिकॉर्ड फाउंड नजर आएगा।

मास्टर लिस्ट चेक करें

यदि माय मास्टर सूची दिखे तो ओके पर क्लिक करें। इसके बाद एड पैसेंजर पर जाएं।

पैसेंजर डिटेल्स

पैसेंजर की जानकारी भरे और Add Passenger पर क्लिक करें। अब डिटेल्स सेव हो जाएगी।

टिकट बुकिंग

टिकट बुक करते समय माय पैसेंजर लिस्ट पर जाकर सीधे कनेक्ट कर दें।

कंफर्म टिकट

फिर भुगतान विकल्प में से कोई एक विकल्प चुनकर पेमेंट कर दें। आपका ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा।

Health Tips: जानिए दूध में भीगी किशमिश खाने के फायदे