धन की देवी लक्ष्मी की कृपा एक बार किसी इंसान को हासिल हो जाती है तो उसे पैसों की चिंता नहीं रहती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के जतन भी करते हैं।
ज्योतिष में उल्लेख है कि मां लक्ष्मी की कृपा हासिन करने का सबसे आसान तरीका है, वैभव लक्ष्मी की उपासना। बता दें कि यह देवी लक्ष्मी के 8 स्वरूपों में से ही एक है।
वैभव लक्ष्मी का व्रत शुक्रवार के दिन रखा जाता है। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए इस व्रत को स्त्री और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं।
वैभव लक्ष्मी व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इसके अलावा, धन और सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है।
वैभव लक्ष्मी व्रत के कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है। मां लक्ष्मी का यह व्रत 8 शुक्रवार को रखें। इस दौरान मां लक्ष्मी के अष्ट स्वरूप या धन लक्ष्मी के स्वरूप की पूजा करें।
शुक्रवार के दिन स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के पास पानी का लोटा रखें। इसके साथ ही, देवी को धूप, दीप, श्वेत फूल अर्पित करें।
वैभव लक्ष्मी व्रत का समापन सूर्यास्त के बाद होता है। व्रत का उद्यापन करने के लिए व्रत कथा की पुस्तक और दक्षिणा दान में दें।
श्रीयंत्र का चित्र आप अपने पढ़ने की जगह पर भी लगा सकते हैं। इस चित्र को लगाते समय ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों के ठीक सामने नजर आना चाहिए। वहीं, चित्र रखने की जगह साफ-सफाई रखें।