विशाल भारद्वाज की ओटीटी फिल्म 'खुफिया' रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी ने अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी है।
फिल्म में संस्कारी छवि तोड़ वामिका ने एक अलग अंदाज अपनाया है, जिसके चलते एक्ट्रेस के नाम की काफी चर्चा हो रही है।
वामिका गब्बी का नाम अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए काफी जाना जाता है। लेकिन इस बार उन्होंने बोल्डनेस का शानदार तड़का लगाया है।
फिल्म में ऐसे कई सीन्स दिखाए गए हैं, जिनमें वामिका गब्बी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। इसे देख हर कोई हैरान हो रहा है।
रियल लाइफ में वामिका कितनी काफी खूबसूरत और एलिगेंट हैं। वहीं, 'खुफिया' में बोल्ड अंदाज के अलावा वामिका ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है।
खुफिया में वामिका ने रॉ अफसर रवि मोहन यानी अली फजल की पत्नी चारू का किरदार अदा किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
वामिका, विशाल की हाल ही में रिलीज हुई 'चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली, मुंबई ड्रैगन-मॉर्डन लव मुंबई और शॉर्ट फिल्म फुरसत' में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं।