Vastu Dosh: इन गलतियों की वजह से होता है घर में वास्तु दोष


By Ekta Sharma06, Mar 2023 05:19 PMnaidunia.com

वास्तु दोष

कई बार जाने अनजाने में वास्तु के हिसाब से घर में चीजें नहीं रख पाते और यही गलती हम पर भारी पड़ जाती है। इसकी वजह से घर में वास्तु दोष आता है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।

न हो अंधेरा

यदि आप नौकरी करते हैं या खुद की दुकान है तो कार्यस्थल का कोई भी कोना अंधेरे में नहीं होना चाहिए। कार्यस्थल को ज्यादा दिनों तक अंधेरे में रखने से वास्तु दोष बढ़ता है।

सुगंध वाली चीजें

कहते हैं कि सुगंध वाली कोई भी चीज इस्तेमाल नहीं करनी है जैसे परफ्यूम, इत्र आदि। इनकी तेज सुगंध नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है।

रोजाना पूजा-पाठ

घर में रोजाना पूजा-पाठ नहीं करने के कारण भी नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। हो सके तो नियमित रूप से देवी-देवताओं के मंत्रों का जाप होना चाहिए। भगवान के सामने रोजाना दीप प्रज्वलित करें।

घर को न रखें गंदा

घर को गंदा न रखें। रोजाना साफ-सफाई करें, साथ ही शारीरिक सफाई का भी ध्यान दें। माना जाता है कि घर की साफ सफाई न रखने से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से पैदा होती है और अलक्ष्मी भी वास करती है।

सुख के देवता शुक्र का गोचर, 12 मार्च से 5 राशियों पर बरसेगा पैसा