Vastu For Keys: इन जगहों पर भूलकर भी न रखें चाबियां, लक्ष्मी जी होंगी नाराज


By Ekta Sharma02, Nov 2022 08:57 PMnaidunia.com

रसोई घर

रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है वहां चाबियां रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आपको किचन में चाबियां रखने से बचना चाहिए।

पूजा स्थान

घर के मंदिर में देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में कई जगह उपयोग की गई चाबियों को रखते हैं तो इससे अशुभ वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

दिशा का रखें ध्यान

गलत दिशा में चाबियों को रखने से व्यक्ति को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चाबियों को पश्चिम दिशा की ओर रखना शुभ माना जाता है।

ड्राइंग रूम

घर में बाहर से आने वाले लोग ड्राइंग रूम में रखी चाबियों को देखकर आपके स्टेट्स का अंदाजा लगाते हैं। इससे होने का अंदेशा रहता है।

इस स्थान पर रखे चाबी

वास्तु के अनुसार लकड़ी का की हैंगर चाबी रखने के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसे की रिंग का उपयोग न करें जिनमें देवी-देवता की तस्वीर लगी हो।

खराब चाबी

अगर कोई चाबी बेकार है या काम की नहीं है तो उसे तुरंत घर से हटा देना चाहिए। यह धन हानि का कारण भी बन सकती है।

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान और नदी स्नान से मिलते हैं ये खास लाभ