खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नींबू का उपयोग नजर दोष, वास्तु दोष, बाहरी हवा या टोने टोटके से बचाने के लिए भी किया जाता है।
वास्तुशास्त्र में नींबू से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया जिनका पालन करने से व्यक्ति की किस्मत बदल सकते है।
यदि आप घर में नींबू का पौधा लगाते हैं तो इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती है और वास्तु दोष का प्रभाव भी कम होता है।
अगर आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है, तो शनिवार के दिन ऑफिस या दुकान की चारों दीवारों को नींबू से स्पर्श करा लें।
इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें।
अगर कोई व्यक्ति अचानक से बीमार हो जाता है ऐसे में एक पूरे नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और इसे 7 बार व्यक्ति पर से उतार दें।
अगर मेहनत के बाद भी किसी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है एक नींबू और चार लौंग अपने साथ लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं।
मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चार लौंग रखकर हनुमान जी के सामने बैठ जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।