नींबू के ये उपाय बना सकते है आपको धनवान


By Farhan Khan07, Mar 2023 05:29 PMnaidunia.com

नींबू

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नींबू का उपयोग नजर दोष, वास्तु दोष, बाहरी हवा या टोने टोटके से बचाने के लिए भी किया जाता है।

वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र में नींबू से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया जिनका पालन करने से व्यक्ति की किस्मत बदल सकते है।

पौधा

यदि आप घर में नींबू का पौधा लगाते हैं तो इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती है और वास्तु दोष का प्रभाव भी कम होता है।

बिजनेस

अगर आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है, तो शनिवार के दिन ऑफिस या दुकान की चारों दीवारों को नींबू से स्पर्श करा लें।

चारों दिशाएं

इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें।

बीमार

अगर कोई व्यक्ति अचानक से बीमार हो जाता है ऐसे में एक पूरे नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और इसे 7 बार व्यक्ति पर से उतार दें।

असफलता

अगर मेहनत के बाद भी किसी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है एक नींबू और चार लौंग अपने साथ लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं।

हनुमान चालीसा

मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चार लौंग रखकर हनुमान जी के सामने बैठ जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये चीजें, खुशियों का होगा आगमन