ऑफिस में अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता


By Prakhar Pandey01, May 2024 02:38 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र का महत्व

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है, वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इन नियमों को नजरअंदाज करने पर वास्तु दोष लगता है।

ऑफिस संबंधी नियम

वास्तु शास्त्र में सभी चीजों के लिए कुछ न कुछ नियम बताए गए हैं, ऐसे में वास्तु के ऑफिस संबंधी कुछ नियमों के बारे में बताएंगे।

उत्तर या पश्चिम दिशा में मुख करके बैठें

ऑफिस में उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए, इसके साथ ही पश्चिम दिशा भी शुभ मानी गई है। इन दिशाओं में मुख करके बैठने से करियर में तरक्की होती है।

दक्षिण दिशा में न बैठें

वहीं दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बिल्कुल भी नहीं बैठना चाहिए, इससे नेगेटिविटी आती है और कार्यों में मन नहीं लगता है।

डेस्क के नीचे न रखें कूड़ादान

कुछ लोग डेस्क के नीच कूड़ादान रखते हैं, जबकि यह बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसा करने से नेगेटिविटी आती है और करियर में तरक्की नहीं होती है।

डेस्क रखें साफ

वहीं डेस्क को बिल्कुल साफ रखना चाहिए, यहां पर कोई भी फालतू चीज रखने से बचना चाहिए। इसके साथ ही डेस्क को व्यवस्थिथ रखें।

रखें ये पौधे

वहीं ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट या बांस का पौधा रखना चाहिए। इससे पॉजिटिविटी आती है और काम करने में मन लगता है।

प्राकृतिक सीनरी रखें

इसके साथ ही आप अपनी डेस्क पर हरी-भरी फोटी रख सकते हैं, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसा करने से करियर में तरक्की होती है।

वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

काली हल्दी के ये अचूक टोटके पैसों से भर देंगे तिजोरी