Vastu Shastra for Home


By Arvind Dubey06, Oct 2022 12:51 PMnaidunia.com

कूढ़े का ढेर, गंदगी

वास्तु के हिसाब से घर के ठीक सामने कूढ़े का ढेर होना अशुभ है। अपने द्वार पर स्पष्टता रखें। घर के सामने गंदा पानी भी जमा न होने दें।

सड़की की ऊंचाई

जो घर सड़क की लेवल से नीचे होते हैं, मान्यता है कि वहां लक्ष्मीजी का वास नहीं होता है। घर की पेढ़ी सड़क से ऊपर होना जरूरी है।

बिजली का खंभा

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के सामने बिजली का खंभा भी नहीं होना चाहिए। यदि है तो उसे शिफ्ट किया जा सकता है।

कांटेदार पौधे

घर के सामने कांटेदार पौधे हो तो आज ही छंटवा दें। घर में भी ऐसा पौधे न लगाएं, जो कांटेदार हो।

वास्तु क्यों जरूरी

जो मकान वास्तु के अनुरूप नहीं बने होते हैं, वहां दरिद्रता रहती है। परिवार के लोग कितनी भी मेहनत कर लें, लक्ष्मीजी प्रसन्न नहीं होती हैं।

Vivah Muhuart 2022: कब होगा शुक्र का उदय, तभी शुरू होगा शादियों की सीजन