वास्तु के हिसाब से घर के ठीक सामने कूढ़े का ढेर होना अशुभ है। अपने द्वार पर स्पष्टता रखें। घर के सामने गंदा पानी भी जमा न होने दें।
जो घर सड़क की लेवल से नीचे होते हैं, मान्यता है कि वहां लक्ष्मीजी का वास नहीं होता है। घर की पेढ़ी सड़क से ऊपर होना जरूरी है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के सामने बिजली का खंभा भी नहीं होना चाहिए। यदि है तो उसे शिफ्ट किया जा सकता है।
घर के सामने कांटेदार पौधे हो तो आज ही छंटवा दें। घर में भी ऐसा पौधे न लगाएं, जो कांटेदार हो।
जो मकान वास्तु के अनुरूप नहीं बने होते हैं, वहां दरिद्रता रहती है। परिवार के लोग कितनी भी मेहनत कर लें, लक्ष्मीजी प्रसन्न नहीं होती हैं।