बेडरूम में रात को करेंगे ये गलतियां, पीछा नहीं छोड़ेगी कंगाली


By Sahil13, Jun 2024 03:35 PMnaidunia.com

बेडरूम से जुड़ी गलतियां

वास्तु शास्त्र में शयनकक्ष यानी बेडरूम से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। रात के समय कमरे में कुछ गलतियां करने से व्यक्ति को कंगाली का सामना भी करना पड़ सकता है।

बेड पर बैठकर खाना न खाएं

शास्त्रों में भी बेड पर बैठकर खाना खाने की मनाही है। भोजन करने के लिए जमीन, डाइनिंग टेबल को ही वास्तु शास्त्र में सही माना जाता है।

शाम के समय झाड़ू न लगाएं

बेडरूम में शाम के समय झाड़ू लगाने से बचना चाहिए। इस एक गलती की वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।

झूठे कप या बर्तन न रखें

रात को सोने से पहले लोग बेड के पास ही झूठे कप या बर्तन रख देते हैं। हालांकि, बेडरूम में किसी भी तरह के झूठे बर्तनों को रखना अशुभ होता है।

घर में आएगी नेगेटिव एनर्जी

अगर आप अपने पास झूठे बर्तन रखकर सो जाएंगे तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपके शरीर पर पड़ेगा। इतना ही नहीं, घर में भी नेगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है।

बेडरूम में शीशा न रखें

कुछ लोग बेडरूम में शीशा जरूर लगाते हैं, लेकिन रात के समय शीशा देखना वर्जित होता है। अगर शीशे की परछाई बेड के सिरहाने पर पड़ती है तो इसे तुरंत हटा दें।

गंदे जूते-चप्पल न रखें

अक्सर लोग शाम के समय बाहर से आने के बाद गंदे जूते-चप्पल बेडरूम में रख देते हैं। खैर, शयनकक्ष में ऐसी चीजों को रखने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई सूचना लोक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी सत्यता की पुष्टि हमारी तरफ से करना संभव नहीं है।

यहां हमने जाना कि बेडरूम में किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वेट लॉस के लिए पिएं 1 जूस, फटाफट घटेगा वजन