Vastu Tips: इस दिन भूलकर भी न जलाएं अगरबत्ती, वरना हो जाएंगे कंगाल


By Ekta Sharma14, Jan 2023 10:10 PMnaidunia.com

अगरबत्ती की सुगंध

सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए मन की शांति जरूरी है। अगरबत्ती की सुगंध से दिमाग में शांति बनी रहती है और व्यक्ति आगे बढ़ने की सोचता है।

दो दिन न जलाएं अगरबत्ती

हफ्ते में दो दिन रविवार और मंगलवार को अगरबत्ती न जलाएं तो उत्तम होगा। इन दोनों दिन अगरबत्ती को जलाना अशुभ माना गया है।

बांस जलाना अशुभ

शास्त्रों के मुताबिक इन दोनों दिन बांस को जलाना शुभ नहीं माना गया है। बता दें कि अगरबत्ती बांस से बनी होती है। इन दो दिन अगरबत्ती जलाने से घर में धन संबंधी व मानसिक नुकसान होने की संभावना बढ़ती है।

अगरबत्ती निषेध

कई बड़े धार्मिक कार्यों या रोजाना की पूजा में धूपबत्ती का इस्तेमाल किया जाए तो शुभ होता है। कहते हैं कि अगरबत्ती का इस्तेमाल बड़े धार्मिक कार्यों में निषेध है।

धूपबत्ती का करें इस्तेमाल

इससे आने वाले वंश की हानि होती है। इसलिए हवन या पूजन विधि में कभी भी अगरबत्ती का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी जगह धूपबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। इससे परिवार में सुख-शांति भी बनी रहती है।

Vastu Tips: घर में इन जगहों पर न रखें चाबियां, बंद हो जाएगा किस्मत का ताला