वास्तु में हर चीज को लेकर टिप्स बताए गए है। वास्तु में पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखनी चाहिए यह बताया गया है। आइए जानते है पर्स में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए?
वास्तु नियमों का पालन करने से जीवन में खुशहाली आती है। मान्यता अनुसार, वास्तु टिप्स मानने से धन आकर्षित होता है और जीवन में सकारात्मकता आती है।
कई बार लोग पर्स में हर चीज भर देते है। वास्तु के नियमों का पालन न करने वालों के जीवन में समस्याएं आती है। पर्स को ठीक न रखने से धन संबंधी समस्याएं आती है।
वास्तु में पर्स में फटे हुए नोट और चलन से बाहर सिक्के न रखने की सलाह दी जाती है। पर्स में ऐसे नोट और सिक्के रखें, जिससे धन का प्रवाह सही ढंग से बना रहे है।
पर्स में दवाइयां भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से बिना मतलब धन हानि का सामना करना पड़ता हैं।
पर्स में चाबी रखने की आदत भी छोड़ दे। ऐसा करने बेहद अशुभ माना जाता है। अगर आप चाबी के गुच्छे को पर्स में रखते है तो आर्थिक स्थिति की समस्या पनप सकती है।
पर्स में मृत पूर्वजों और देवी-देवताओं की तस्वीर को नहीं रखनी चाहिए। कई बार देव तुल्य पूर्वजों की तस्वीर लोग अपने पर्स में गलत स्थान पर रख देते है। इससे उनका अपमान होता है।
अक्सर लोग सामान की खरीददारी के दौरान, पर्स में ही बिल रख लेते है। ऐसे में बिल रखना भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। पर्स से फटे-पुराने बिल भी नकारात्मकता को आकर्षित करते है।