रसोई घर में कभी न खत्म होने दें ये 4 चीजें, अन्नपूर्णा मां होंगी नाराज


By Ayushi Singh07, Jan 2025 06:10 PMnaidunia.com

किचन में माता अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसा माना जाता है कि रसोई घर में कभी न खत्म होने दें ये 4 चीजें, अन्नपूर्णा मां होंगी नाराज-

आटा

वास्तु के अनुसार, कभी-भी किचन में आटा रखने वाला पात्र खाली नहीं होना चाहिए और पूरी तरह आटा खाली हो जाना अशुभ माना जाता है।

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है और मांगलिक कार्यक्रम में हल्दी को शुभ माना जाता है। रसोई में हल्दी खत्म हो जाना सुख-सौभाग्य की कमी का कारण बनता है।

नमक

नमक के बिना खाने का स्वाद अधूरा माना जाता है, लेकिन नमक खत्म हो जाने से जीवन में दुखों का सामना करना पड़ता है।

चावल

चावल का प्रयोग अक्षत के रूप में पूजा-पाठ में किया जाता है। रसोईघर में चावल का पात्र खत्म हो जाने से शुक्र ग्रह कमजोर होने लगता है।

चीनी

कभी-भी रसोईघर में चीनी का पात्र खमत न होने दें, वरना इससे वास्तु दोष बढ़ता है और कई समस्या भी आती है।

तेल

रसोई घर में कभी-भी तेल का पात्र खत्म होने नहीं देना चाहिए। तेल का संबंध शानि से माना जाता है और तेल खत्म होने से शनि का प्रकोप बढ़ने लगता है।

रसोई घर में ये 4 चीजें कभी न खत्म होने दें अन्नपूर्णा मां नाराज होंगी । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

2025 की पहली एकादशी पर करें ये चमत्कारी उपाय