Love Tips: रोमांस के लिए बेडरूम में फालो करें ये टिप्‍स


By Ashish Gupta2023-01-10, 20:09 ISTnaidunia.com

बेडरूम में हो खिड़की

बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। इससे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है और पति-पत्नी के रिश्तों पर पड़ता है।

सुंदर फूलों वाले गमले रखें

बेडरूम में पति-पत्‍नी को सुंदर फूलों वाले गमले रखने चाहिए। इससे दांपत्‍य जीवन में प्‍यार ही प्‍यार बरसता है।

बाउल में क्रिस्‍टल से बढ़ता है प्‍यार

किसी सुंदर से बाउल में क्रिस्‍टल और थोड़ा सा चावल डालकर रखने पर पति-पत्‍नी के बीच प्यार बढ़ता है।

मोमबत्तियां जलाएं, दूरियां होंगी कम

अगर पति-पत्‍नी के बीच दूरियां पैदा हो रही हों तो बेडरूम में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।

बेडरूम में कांच का पॉट रखें

बेडरूम में कांच का पॉट रखें और उसमें छोटे-छोटे पत्‍थर डालें। इससे कमरे में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है।

बेडरूम में न लगाएं ये तस्‍वीरें

पानी वाली तस्‍वीरें बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए, इससे पति-पत्नी के बीच स्थिरता नहीं आती है।

लगाएं पक्षी की फोटो

बेडरूम में जोड़े में पक्षी की फोटो लगाएं, इससे पति-पत्‍नी के बीच कभी भी प्‍यार कम नहीं होता।

Mandy Rose: ये महिला रेसलर है बेहद हॉट, फोटोज देख थम जाएंगी सांसें