करियर में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स


By Prakhar Pandey01, Aug 2023 12:28 PMnaidunia.com

कड़ी मेहनत

कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी करियर में वो नहीं मिल पाता, जिसके लिए इतनी मेहनत की हो। इसके लिए वास्तु के कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

करियर में तरक्की

करियर में तरक्की के लिए प्रतिदन कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से करियर में अपनी एक पहचान बनाना मुश्किल हो जाता है।

सफाई रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सबसे पहले आप ऑफिस में जहां बैठते हैं, वहां साफ-सफाई रखें। सामान को अधिक फ़ैलाने से बचें। इस तरह की डेस्क होने से करियर में रुकावट आती है।

डेस्क को ऐसे रखें

जिस डेस्क पर काम कर रहे हैं, उसको उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा की और रखें। ऐसा करने से कार्यों में आ रही रुकावट दूर होती है। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

डेस्क पर ये रखें

जिस डेस्क पर काम करते हैं, वहां क्रिस्टल, बांस का पौधा जैसी चीजें जरूर रखें। ऐसा करना शुभ माना जाता है और आसपास के माहौल को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है।

वर्क फ्रॉम होम

अगर वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि बेडरूम को वर्कप्लेस ना बनाएं। ऐसा करना करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए हमेशा प्राकृतिक रोशनी में काम करें।

यहां न बैठें

काम करते समय ऐसे स्थान पर न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो। इससे जीवन में नकारात्मकता आती है और किसी भी काम के शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं।

यहां रखें कंप्यूटर

काम करते समय लैपटॉप या कंप्यूटर को हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए। ऐसा करने से करियर में एक नया मुकाम मिलने में मदद मिल सकती है, जो आपको आगे की ओर ले जाएगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: इन वस्तुओं को घर लाने से बनेंगे धनवान