धन और धान्य की प्राप्ति के लिए घर की तिजोरी में 3 सिक्के रखें। ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी कुबेर की कृपा बरसती है।
बताए गए वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भाग्योदय के लिए मछली की प्रतिमा बनवाकर उसे घर की पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें।
घर के ईशान कोण में अष्टदल कलश बनाकर उसे स्थापित करें। उसमें जल भरकर तांबे का सिक्का और ऊपर नारियल अवश्य रखें।
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप कुछ कौड़ियों को हल्दी में भिगोकर लाल कपड़े में बांध लें। फिर उसे घर की तिजोरी में रख दें।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को इससे दूर करने के लिए भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति घर में स्थापित करें।
ऐसी मान्यता है, कि घर में धन को आकर्षित करने के लिए मनी प्लांट या बांस का पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
एकाक्षी नारियल को वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। इसमें हल्दी की गांठ वाली मौली लपेट पूजा वाली जगह पर रखें।
ऐसी मान्यता है कि एक बांसुरी और शंख चक्र को घर की पूर्व, उत्तर ता ईशान दिशा में रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है।