Vastu Tips: गुल्लक को किस दिशा में रखने से पैसों से भरी रहेगी जेब? जानें


By Sahil26, Sep 2023 10:00 PMnaidunia.com

गुल्लक का इस्तेमाल

गुल्लक का इस्तेमाल विशेष तौर पर पैसे बचाने के लिए किया जाता है। थोड़े-थोड़े पैसे डालकर बाद में काफी पैसे इसके जरिए बचा लिए जाते हैं।

महिलाएं और बच्चे

आमतौर पर महिलाएं और बच्चे गुल्लक का प्रयोग करते हैं। इसकी मदद से थोड़ा-थोड़ा पैसा खर्च होने की जगह जुड़ जाता है, जो बाद में काफी काम आता है।

गुल्लक के लिए वास्तु

वास्तु शास्त्र में घर के अंदर गुल्लक रखने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। यह भी बताया गया है कि किस दिशा में गुल्लक रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

उत्तर दिशा में रखें गुल्लक

वास्तु शास्त्र में उल्लेख है कि पैसे जोड़ने वाली गुल्लक को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से धन में बरकत भी ज्यादा होती है।

भगवान कुबेर

वास्तु में उल्लेख है कि घर की उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर वास करते हैं। इस वजह से ही उत्तर दिशा को धन एकत्रित करने के लिए शुभ माना जाता है।

धन-दौलत में बढ़ोतरी

धार्मिक मान्यता है कि अगर गुल्लक या पैसों की तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में रखा जाता है तो धन-दौलत में लगातार बढ़ोतरी होती है।

लक्ष्य होगा हासिल

अगर आपने धन एकत्रित करने का कोई लक्ष्य निर्धारित किया है तो आप भगवान कुबेर की कृपा से समय से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

आर्थिक तंगी नहीं होगी

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भगवान कुबेर की कृपा रहती है, वहां के लोगों को पूरे जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Tulsi Plant: इन गलतियों से मुरझा जाता है तुलसी का पौधा