हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
घर में फर्नीचर किस दिशा में रखें, किस दिशा में फर्नीचर रखने से वास्तु दोष होता है इन सभी के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार लिविंग रूम में फर्नीचर उत्तर पूर्व दिशा की ओर रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में फर्नीचर रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में अगर सामान रखने के लिए रैक बनवाने की सोच रहे है, तो रैक को किचन में दक्षिण दिशा में रखें।
वास्तु के मुताबिक डाइनिंग रूम में खाने के टेबल को चौकोर या आयताकार बनवाना चाहिए। चौकोर डाइनिंग टेबल से परिवार के सदस्यों में मिठास बढ़ता है।
बेडरूम में वार्डरोब पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए। बेडरूम में रखा अलमारी के दरवाजे उत्तर की ओर खुलने चाहिए।
स्टडी रूम में स्टडी टेबल को उत्तर या पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में स्टडी टेबल रखने से पढ़ाई में मन लगता है।