बच्चों से लेकर बूढ़े लोग अपने घर में गुल्लक रखते हैं और समय-समय पर इसमें पैसे डालते रहते हैं। ऐसा करने से पैसे जुड़ भी जाते हैं।
विशेषकर महिलाएं और बच्चे बचत के लिए गुल्लक का प्रयोग करते हैं। आज बात गुल्लक से जुड़े कुछ वास्तु नियमों की कर रहे हैं।
अगर आपके घर में भी गुल्लक है तो इसकी सही दिशा जान लें। दरअसल, ठीक दिशा में गुल्लक रखने से डबल लाभ मिलता है।
वास्तु शास्त्र में उल्लेख है कि गुल्लक को हमेशा अपने घर की उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है। ऐसा करने का सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है।
वास्तु के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर वास करते हैं। कुबेर की कृपा बनी रहने से आर्थिक लाभ होता है।
ऐसी मान्यता है कि पैसा जोड़ने वाली गुल्लक को उत्तर दिशा में रखने से धन-दौलत में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है।
अगर आपने पैसे जोड़ने का कोई लक्ष्य हासिल किया है तो समय रहते ही आपकी यह इच्छा पूरी हो जाएगी। बशर्ते आपको गुल्लक की दिशा का ध्यान रखना होगा।
वास्तु शास्त्र में पैसों की तिजोरी रखने के लिए भी उत्तर दिशा को सही बताया गया है। इस वजह से गुल्लक ही नहीं तिजोरी को भी उत्तर दिशा में ही रखें।