Vastu Tips: घर ला रहे हैं घड़ा? जान लें ये बातें


By Arbaaj2023-05-02, 13:12 ISTnaidunia.com

मिट्टी का मटका

मिट्टी के घड़ा का पानी शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। घड़े में पानी पीने की परंपरा पुरखों से चली आ रही है।

वास्तु शास्त्र

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में घड़े का लेकर कुछ नियम बताएं गए है। आइए उन नियमों के बारे में जानते हैं।

पौधे में डालें पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में घड़ा ला रहे है तो उसमें पानी रखकर थोड़ी देर बाद उस पानी को घर के किसी भी पौधे में डाल दें।

बच्चों को पिलाएं

वास्तु के अनुसार मिट्टे की घड़े का पानी सबसे अगर किसी को पिलाना चाहिए तो वो छोटे बच्चों को इससे बरकत आती है।

शनि की शुभता

मान्यताओं के अनुसार मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से शनि की शुभता प्राप्त होती है और शनि दोष भी शांत होता है।

खाली न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी का घड़ा काफी भी खाली नहीं होना चाहिए। घड़ा खाली रखना अशुभ माना जाता है।

सही दिशा

वास्तु शास्त्र में सही दिशा काफी महत्वपूर्ण होता है। घड़े को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योंकि इस उत्तर-पूर्व दिशा में जल के देवता का वास होता है।

परिवार में मिठास

मान्यताओं के अनुसार मिट्टी के घड़े में पानी पीने से परिवार के सदस्यों के बीच में मिठास बढ़ता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े naidunia.com के साथ

घर में क्लेश मिटाने के लिए अपनाएं ये उपाय