अगर आप घर में पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो मान्यताओं के अनुसार आर्थिक तंगी दूर करने के लिए ये उपाय करें।
हर पूर्णिमा के दिन सुबह सबसे पहले पीपल में जल दें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला जाप करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
श्री सूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। प्रतिदिन यह करने से घर मां लक्ष्मी का वास होता है।
पैसों की कमी से आप जूझ रहे हैं तो हमेशा सूर्योदय से पहले उठने की कोशिश करें। ऐसा करने से जीवन में उन्नति होती है। साथ ही इससे आपका हेल्थ भी ठीक रहता है।
घर की तिजोरी में लाल रेशम के कपड़े में हल्दी की तीन गांठे और थोड़ी सी मिश्री को बांध कर रखने से घर में पैसों का आगमन तेजी से होता है।
मान्यताओं के अनुसार, अगर आप कामयाबी पाना चाहते हैं तो 'ॐ श्री ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी।
धन के स्थान पर या तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाएं। दुकान में तिजोरी के पास लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से व्यापार में लाभ मिलेगा।
किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह उठकर लाल रेशम का कपड़ा और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।
घर में पूजा करते समय कपूर जरूर जलाएं। यह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मक ऊर्जा लाता है, जिससे घर में शांति और धन लाभ होता है।