Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ध्यान रखें ये बातें, वरना मिलेंगे अशुभ परिणाम


By Ekta Sharma01, Feb 2023 05:37 PMnaidunia.com

वास्तु दोष

परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहते और हमेशा अनबन बनी रहती है। पति-पत्नी के बीच प्यार खत्म होने लगता है। इसलिए कुछ वास्तु दोष को आप अपने घर से दूर कर देंगे तो सुखी रहेंगे।

मूर्ति या तस्वीर

घर की दीवारों पर तस्वीर या मूर्ति नहीं लगानी चाहिए। दीवारों पर चाहे तो तस्वीरों को बना सकते हैं। घर के मंदिर में या कहीं पर भी भगवान की बड़ी मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।

इतनी रखें हाइट

यदि मूर्ति या तस्वीर दीवार पर लगाना चाहते हैं तो नाप लें कि उसकी हाइट 1 से 11 अंगुल तक ही हो। उससे बड़ी मूर्ति या तस्वीर दीवार पर न लगाएं।

दिशा का रखें ध्यान

घर में यदि कोई कमरा उत्तर पूर्व दिशा में बना है तो उसे किराए पर न दें। इस दिशा में टॉयलेट बनवाना अशुभ होता है। यदि आप ये दो चीजें ध्यान में नहीं रखते हैं तो धन की हानि होती है।

खिड़कियां

घर की सभी खिड़कियां अंदर की ओर खुलनी चाहिए। दरवाजे भी अंदर की ओर खुलने चाहिए। बता दें कि दरवाजे के खुलने व बंद होने के समय आवाज आना अशुभ होता है।

जानें क्यों शालिग्राम शिला से ही बनेगी रामलला की मूर्ति, क्या है धार्मिक महत्व