परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहते और हमेशा अनबन बनी रहती है। पति-पत्नी के बीच प्यार खत्म होने लगता है। इसलिए कुछ वास्तु दोष को आप अपने घर से दूर कर देंगे तो सुखी रहेंगे।
घर की दीवारों पर तस्वीर या मूर्ति नहीं लगानी चाहिए। दीवारों पर चाहे तो तस्वीरों को बना सकते हैं। घर के मंदिर में या कहीं पर भी भगवान की बड़ी मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
यदि मूर्ति या तस्वीर दीवार पर लगाना चाहते हैं तो नाप लें कि उसकी हाइट 1 से 11 अंगुल तक ही हो। उससे बड़ी मूर्ति या तस्वीर दीवार पर न लगाएं।
घर में यदि कोई कमरा उत्तर पूर्व दिशा में बना है तो उसे किराए पर न दें। इस दिशा में टॉयलेट बनवाना अशुभ होता है। यदि आप ये दो चीजें ध्यान में नहीं रखते हैं तो धन की हानि होती है।
घर की सभी खिड़कियां अंदर की ओर खुलनी चाहिए। दरवाजे भी अंदर की ओर खुलने चाहिए। बता दें कि दरवाजे के खुलने व बंद होने के समय आवाज आना अशुभ होता है।