Vastu Tips इन बातों का रखिये ध्‍यान, जीवन बनेगा सुखी


By Hemant Upadhyay2023-02-18, 17:29 ISTnaidunia.com

कुछ बातों का रखिये ध्‍यान

हम जीवन में हर दिन अनेक तरह की परेशानियों का सामना करते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान रखकर इनसे बचा जा सकता है।

कांच अथवा आईना फूटा न हो

घर में कोई भी कांच अथवा आईना टूटा-फूटा नहीं होना चाहिये।

बंद घड़ी न रखें

बंद हो चुकी अथवा खराब घड़‍ियों को घर में नहीं रखना चाहिये।

मकड़ी का जाल नहीं हो

घर में मकड़ी के जाल नहीं लगे होने चाहिये। देखते ही इनकी सफाई करनी चाहिये।

बल्‍ब अथवा ट्यूब खराब नहीं

घर में खराब बल्‍ब अथवा ट्यूबलाइट नहीं लगी होनी चाहिये।

सूखे फूल नहीं रखें

घर में सूखे फूल जमा नहीं करना चाहिये।

कैक्‍टस का पौधा न रखें

घर में कैक्‍टस का पौधा नहीं रखना चाहिये।

हथेली पर बनी ये रेखाएं, अचानक देती है खुशियां