Vastu Tips: किचन में रख लें ये एक चीज, खूब होगा धनलाभ, मजबूत होंगे रिश्ते


By Ekta Sharma2023-02-21, 18:58 ISTnaidunia.com

वास्तु दोष

कई बार पितरों का आशीर्वाद न होने के कारण भी व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि घर में कुछ ऐसी चीज रखें, जिससे पितर भी प्रसन्न रहें।

पितरों का आशीर्वाद

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की रसोई घर में छोटा सा मटकी, मटका, हंडा या फिर कलश जरूर रखना चाहिए। माना जाता है कि पानी भरे हुए मटकी में पितरों का वास होता है।

घर में रखें ये चीज

जिस घर में पानी भरा मटका रखने के बाद दूसरे दिन अगर वह आधा खाली हो जाता है, तो इसका मतलब है कि घर में क्लेश जरूर होगा। इसलिए हमेशा मटका को हमेशा आधे से ज्यादा भरा रखना चाहिए।

मिट्टी का घड़ा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस तरह से मिट्टी के घड़े में पानी भरने पर सौंधी खुशबू आती है, उसी तरह से घर में जल का भरा हुआ मिट्टी का घड़ा रखने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है।

घड़ा रखें हमेशा भरा

इसके साथ ही एक-दूसरे को समझते हैं और बड़ी से बड़ी बात को बड़े प्यार से निपटा लेते हैं। ऐसे में पितरों का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और घर में कभी भी गृह क्लेश नहीं होती है।

Skin Care: गर्मी में त्वचा की समस्या नहीं होगी, इनका रखें ध्यान