किचन में ऐसे रखेंगे तवा, नहीं होगी धन की कमी


By Ayushi Singh22, Sep 2024 02:03 PMnaidunia.com

वास्तु में तवा के कई उपाय बताए गए है। इन उपायों अजमाने से घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं कि किचन में ऐसे रखेंगे तवा, नहीं होगी धन की कमी-

करें सफाई

हमेशा तवे को रात में धूलकर रखना चाहिए। क्योंकि तवा संबंध राहु से माना जाता है और इसके साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

रखें लिटाकर

वास्तु के अनुसार तवा को हमेशा लिटाकर रखना चाहिए। इससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

न छोड़े खाली तवा

कभी-भी तवे को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। इससे परिवार के बीच में लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं और अशांति बनी रहती है।

न छोड़े गंदा तवा

अगर रोटी बनाने के बाद तवा गंदा छोड़ देते हैं, तो इससे जीवन में कंगाली का सामना करना पड़ता है और धन हानि भी होती है।

छिड़के नमक

तवे पर नमक छिड़कने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।  

रखें बाई तरफ

वास्तु के अनुसार रोटी बनाने के बाद तवे को  खाना बनाने की जगह पर बाई तरफ रखना चाहिए। यह जगह शुभ मानी जाती है।

किचन में ऐसे तवा रखने से धन की कमी नहीं होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

किचन में इन बातों का रखें ध्यान, आएगी खुशहाली