Vastu Tips: सुपारी के ये टोटके आपकी सारी परेशानियों को कर देंगे दूर


By Hemraj Yadav2023-01-27, 17:34 ISTnaidunia.com

गणेशजी की प्रतीक है सुपारी

सुपारी गणेशजी को बहुत प्रिय है और उन्‍हें शुभ-लाभ का देवता माना गया है। यानी सुपारी के उपाय करने से गणेशजी के साथ मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं और कई परेशानियों को दूर करती हैं।

नौकरी-व्यापार में तरक्की

शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा कर सुपारी और एक रुपया का सिक्का चढ़ाएं। अगले दिन सुबह पीपल के पेड़ के एक पत्ते में सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें।

बिगड़े काम बनेंगे

पान के एक पत्ते पर देशी घी में लाल सिंदूर मिलाकर स्वस्तिक बनाएं। कलावे में लपेटी सुपारी पत्ते पर रखें। बुधवार को गणेशजी की पूजा के बाद इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर पूजाघर में रख दें।

धन प्राप्ति के लिए

यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो गणेशजी की पूजा के बाद सुपारी को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

विशेष कार्य में सफलता

कोई विशेष काम करना है तो एक पूजा की सुपारी और एक लौंग भगवान गणेश के समक्ष लाल कपड़े में रखकर ऊं गं गणपतए नम: मंत्र का जाप करें। फिर वह कार्य करने जाएं तो इसे साथ रख लें।

नजरदोष

अगर घर के किसी सदस्य को किसी की नजर लगी है तो सुपारी को सात बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे उस पर आई बला टल जाएगी।

विवाह में आ रही बाधा

यदि संतान के विवाह में देरी हो रही है तो एक सुपारी को अबीर लगाकर चांदी की डिब्‍बी में रख पूजाघर में पूर्णिमा के दिन रख दें। आपके घर में जल्‍दी मंगल बेला आएगी और शहनाई बज उठेगी।

Vastu Tips: अपने घर में दें कुछ खास चीजों को स्‍थान, नकारात्‍मक ऊर्जा रहेगी दूर