Vaastu Tips : यह उपाय खोलेंगे आपकी सुख समृृद्वि का रास्‍ता


By Dheeraj Bajpai2023-03-21, 14:54 ISTnaidunia.com

दीक्षा में मिला मंत्र जपें

दीक्षा में जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें। जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।

बच्चों के नजर दुष्प्रभाव करता है ठीक

यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई है तो उसे आप गंगाजल के छींटे देकर नजर के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

सोने से पहले करें यह काम

बिस्तर में सोने से पहले गंगाजल का छिड़काव कर लें। ऐसा करने से डरावने सपने से आपको मुक्ति मिल जाएगी।

आपके घर में आ रही हैं परेशानियां

वास्तुदोष के कारण परेशान हैं तो आप गंगाजल को पीतल के पात्र में भरें और उसे अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें। इससे आपकी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी।

शिवलिंग पर करें गंगाजल से अभिषेक

सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने पर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं जीवन से सभी विकार नष्ट हो जाते हैं।

पीपल की जड़ में चढ़ा दें जल

हर शनिवार एक लोटे में गंगाजल डालें और इस जल को पीपल की जड़ में चढ़ा दें, ऐसा करने से आपको शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।

खेती के काम में रखें सावधानी

खेती के काम में ये सावधानी रखें। अपनेे खेत में काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें और न ही मजदूरों से करवाएं |

भगवत गीता का करें जप

जप करें भगवत गीता का सातवां अध्याय अमावस्या को पढ़ें। और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें। सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना करें।

...आर्शीवाद हमें मिलेगा

अमावस्या के दिन पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं। उनको उसका पुण्य मिल जाए | तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है केसर का पानी