वास्तु शास्त्र में करियर में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। अगर आप इन्हें अपना लेते हैं तो जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
करियर में सफल होना चाहते हैं तो वास्तु अनुरूप बैठने की व्यवस्था करें। ऑफिस में सही दिशा में बैठने से तरक्की के मार्ग भी खुल जाते हैं।
आपका ऑफिस डेस्क मुख्य द्वार के पास बिलकुल नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में मेन गेट के निकट डेस्क होना अशुभ बताया गया है। इससे कार्य करने वाले को करियर में सफलता हासिल नहीं होती है।
कुछ लोग ऑफिस का काम बेडरूम में बैठकर करने लगते हैं, लेकिन आपको अलग से टेबल काम करने के लिए लगाना चाहिए। इसके प्रभाव से जीवन में सकारात्मकता आती है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बेडरूम में बैठकर काम करने से इंसान की तरक्की में रुकावट आती है। इसके लिए घर में एक अलग-अलग जगह बैठकर काम करने के लिए बनाएं।
सवाल खड़ा होता है कि वर्कप्लेस पर चेयर कैसी होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऑफिस में ऊंची बैक साइड वाली कुर्सी पर ही बैठना शुभ होता है।
ऑफिस में अपनी बैठने वाली जगह के आसपास पूरी तरह साफ-सफाई रखें। ऐसा करने से आपके कार्यों में आने वाली अड़चन दूर हो जाएगी।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है।
यहां हमने जाना कि ऑफिस में वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ