घर में नकारात्मक माहौल की वजह से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जान लेते हैं कि नेगेटिविटी को कैसे दूर करना चाहिए।
कलह के वातावरण को सही करने के लिए घर में रोजाना गुग्गल, पीला सरसों और लोबान जलाएं। इसके धुएं को पूरे घर में फैला दें।
करें घर से भय के माहौल को दूर करने के लिए जल में लौंग और गुलाब की पत्तियां डालकर पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करते समय अपने इष्टदेव का ध्यान भी करें।
दूर करें वास्तु दोष की वजह से भी घर में नेगेटिविटी का माहौल बना रहता है। इससे बचने के लिए हल्दी और सिंदूर में गाय का घी मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर तिलक कर दें।
अगर आप किसी से पैसे लेते हैं और वापिस नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मकता प्रवेश करती है। इससे बचने के लिए कर्ज लौटाने के साथ ही शनिवार के दिन असहाय लोगों की मदद करें।
अगर आप किसी से पैसे लेते हैं और वापिस नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मकता प्रवेश करती है। इससे बचने के लिए कर्ज लौटाने के साथ ही शनिवार के दिन असहाय लोगों की मदद करें।
अगर घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो नकारात्मकता भी बनी रहेगी। ऐसे में आपको स्वास्तिक चिन्ह और पौधों से घर को सजाना चाहिए।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सुंदरकांड या रामचरित मानस का पाठ भी करवाते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्द दूर हो जाएगी।
अगर घर के किसी स्थान पर वास्तु दोष बन रहा है तो उस जगह कपूर रखें। ऐसा करने से भी नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है।