Vastu Tips: सुख-शांति चाहिए तो सावधानी से चुनें निवास


By Abrak Akrosh15, Mar 2023 08:08 PMnaidunia.com

भाग्य पर पड़ता है प्रभाव

शास्त्रों और वास्तु के अनुसार हम जहां रहते हैं, उसका हमारे जीवन और भाग्य का सीधा प्रभाव पड़ता है। इसलिए रहने की जगह सावधानी से चुननी चाहिए।

वीरान जगह न हो घर

कुछ लोगों को भीड़-भाड़ पसंद नहीं होती है। वे एकांत जगह पर रहते हैं। जबकि मान्यता के अनुसार नगर-गांव से बाहर घर नहीं होना चाहिए।

चौक के आसपास नहीं अच्छी जगह

किसी चौक या चौराहे के पास रहने से वास्तु दोष हो सकता है। ऐसी जगह पर नकारात्मक ऊर्जा होती है। इसका परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

शराब-मांस की न हो दुकान

घर के आसपास शराब या मांस-मछली की दुकान होने को भी अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी जगह पर हमेशा कुछ न कुछ बुरा होता रहता है।

हंगामे वाली जगह से रहें दूर

यदि घर के पास कारखाना, फैक्ट्री या शोर वाला कोई काम होता है तो आसपास कभी शांति नहीं रह सकती है। इसका प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है।

नदी-तालाब के करीब न हो मकान

घर में कोई बच्चा हो तो आसपास नदी या तालाब खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा नदी में बाढ़ आने का भी खतरा होता है।

इनका भी रखें ध्यान

मकान बनाने या खरीदते समय ध्यान रखें की जमीन असमतल न होगा। इसी तरह चूहों के बिल और गड्ढे वाली जमीन पर भी घर नहीं बनाना चाहिए।

जानें चैत्र नवरात्रों की तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त