शादी का कार्ड बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?


By Ayushi Singh09, Jan 2025 12:10 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में विवाह का विशेष महत्व है। यहां दो लोग नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। आइए जानते हैं कि शादी का कार्ड बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

महत्वपूर्ण संस्कारों

विवाह जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक है और इस दौरान कई रीति-रिवाज निभाए जाते हैं।

कार्ड का रंग

शादी के कार्ड का रंग पीले और लाल रंग का होना शुभ माना जाता है। साथ ही, काले या भूरे रंग का कार्ड अच्छा नहीं माना जाता है।

गणेश जी को अर्पित करें

ऐसा कहा जाता है कि शादी के कार्ड को सबसे पहले भगवान गणेश को अर्पित करना चाहिए। इससे शादी में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है।

शादी के कार्ड का आकार

शादी के कार्ड का आकार त्रिकोण या पत्तों के आकार में नहीं होना चाहिए। ऐसा अशुभ माना जाता है और नकारात्मकता को खींचता है।

वास्तु के अनुसार बनाएं कार्ड

ऐसा कहा जाता है कि वास्तु के अनुसार शादी का कार्ड बनवाने से किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है और यह शुभ भी होता है।

दूल्हा-दुल्हन की फोटो

शादी के कार्ड पर कभी-भी दूल्हा-दुल्हन की फोटो नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से नजर लगती है और जोड़ी पर खतरा भी आता है।

शादी का कार्ड बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

महाकुंभ में शाही स्नान कब-कब है?