अखंड सौभाग्य के लिए आज वट सवित्री व्रत की पूजा में क्या करें, क्या न करें
By Dheeraj Bajpai
2023-05-18, 08:59 IST
naidunia.com
सूर्योदय से पूर्व उठें
वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से पूर्व उठें।
जल्दी स्नानादि करें
प्रातः जल्दी स्नानादि करने के बाद नए वस्त्र धारण कर श्रंगार करें।
जल अर्पित करें
बरगद के पेड़ की जड़ को जल अर्पित करें, गुड़ चना अक्षत फूल इत्यादि अर्पित करें।
सात बार परिक्रमा
कच्चे सूत से वट के वृक्ष में सात बार परिक्रमा करते हुए बांध दें।
लंबी आयु की कामना
परिक्रमा करते समय पति की लंबी आयु की कामना करें।
कथा सुन लें आशीर्वाद
वट सावित्री व्रत की कथा पढ़ें या सुनें। इसके बाद घर के बड़ों का आशीर्वाद लें।
व्रत के दिन दान
वट सावित्री व्रत के दिन दान करना अति लाभकारी माना गया है।
सुहाग का सामान दान
किसी सुहागन स्त्री को सुहाग का सामान दान करना शुभ माना गया है।
काले नीले कपड़े न पहननें
वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को काले-नीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
उपवास का पालन
दूध- फल वगैरह का सेवन करें। एक समय भोजन करके भी उपवास कर सकते हैं।
तामसिक भोजन न करें
इस दिन तामसिक भोजन व लहसुन प्याज आदि का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
ईष्ट प्रभु के मंत्रों का जप
ज्यादा से ज्यादा मौन का पालन करें और अपने ईष्ट प्रभु के मंत्रों का जप करें।।
नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।
ज्वेलरी की ऐसे करें देखभाल, सालोंसाल चमक रहेगी बरकरार
Read More