Board exam: 10-12वीं की परीक्षा का दौर शुरू, तनाव से बचने यह करें...


By Anand Dhakad28, Feb 2023 03:37 PMnaidunia.com

लें भरपूर नींद

भरपूर नींद लेने की को​शिश करें। अब अ​धिक पढ़ाई करने का समय नहीं बचा है।

नकारात्मकता से रहें दूर

परीक्षा के दौरान खुश रहने के लिए नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

अपने शौक का दें वक्त

हर दिन अपने पसंदीदा शौक को 30 मिनट का समय दें।

मोटिवेशन

तनाव होने पर मोटिवेशनल स्टोरी सुनें या पढ़ें।

अपनों के रहें साथ

तनाव होने पर अकेले न रहें। अ​भिभावकों के साथ रहें और उन्हें परेशानी बताएं। समाधान मिलेगा।

डाइट चार्ट

डायटी​शियन से संपर्क कर डाइट चार्ट बनवाएं और उसे फालो करें

चाणक्य के अनुसार हर चीज की अति बुरी होती है, जानिए कैसे