Vidhi Upay: केले के पेड़ से करें ये 3 उपाय, हो जाएंगे मालामाल


By Shivansh Shekhar27, Sep 2023 01:30 PMnaidunia.com

केले के पेड़ की पूजा

सनातन धर्म में शास्त्रों के मुताबिक गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है। इसके कई मायने होते हैं।

बन सकते हैं धनवान

ऐसा कहा जाता है कि इसमें भगवान श्री हरि और बृहस्पति देव का वास होता है। इस दिन केले के पेड़ की पूजा आपको धनवान बना सकता है।

सही दिशा में

ऐसा माना जाता है कि घर के आंगन में अगर सही दिशा में केले के पेड़ को लगाया जाए, तो व्यक्ति को जीवन में कभी दुख नहीं देखना पड़ता है।

गुरुवार को पूजा

ऐसा कहा जाता है कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन करने से इंसान के जीवन में आ रही आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है।

आती है खुशियां

इस उपाय को करने से आपके घर से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है और घर के अंदर खुशियां आने लगती है।

आती है खुशियां

इस उपाय को करने से आपके घर से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है और घर के अंदर खुशियां आने लगती है।

धन दौलत के उपाय

यदि आप अपने घर में सुख-शांति और ढेरों धन दौलत चाहते हैं तो चुपचाप केले के पेड़ की जड़ कहीं ले जाकर रख दें।

पैसे वाले स्थान पर

उसके बाद इसे गंगाजल से धो लें और इसमें पीले रंग का धागा बांध दें। इसके बाद घर की तिजोरी में या पैसे वाले स्थान पर जाकर रख दें।

मनोकामनाएं पूर्ण

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से गुरुवार के दिन स्नान करके अच्छे से निवृत्त होकर पीले का रंग का वस्त्र पहनकर केले के पेड़ के सामने बैठ जाएं। उसके बाद अपनी मनोकामनाएं मांगें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

स्वास्तिक चिन्ह का वास्तु में है महत्व, जानें अद्भुत फायदे