Vidhi Upaye : यह उपाय करें, बन सकता है चट मंगनी, पट ब्याह का योग
By Dheeraj Bajpai
2023-05-09, 13:45 IST
naidunia.com
एक लोटे में जल और कपूर
एक लोटे में जल और कपूर डालकर शुक्रदेव को अर्पित करें, ऐसा करने से शुक्र की स्थिति मजबूत होगी और विवाह संबंधी समस्याओं को दूर करेगा।
शिवजी की आराधना
माता पार्वती शिवजी को पति के रूप में पाना चाहती थीं। उन्होंने कठोर तप किया था। शिवजी तप से प्रसन्न हुए और पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया।
मनचाहा वर मिल सकता है
यदि कोई लड़की सच्चे मन से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है तो उसे भगवान की कृपा से मनचाहा वर मिल सकता है।
विवाह में अकारण देरी
विवाह में अकारण देरी हो रही है या सुयोग्य वर नहीं मिल रहा तो शिवजी और पार्वती की नियमित पूजा करनी चाहिए।
तो पति से प्रेम प्राप्त होगा....
शिवलिंग पर जल चढ़ाने और माता पार्वती की पूजा करने से पति से प्रेम प्राप्त होता है।
कुंडली में विवाह संबंधित दोष
अगर कुंडली में विवाह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार काे व्रत करना चाहिए। शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए महिलाएं को दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।
इसलिए मंदिरों में गीले कपड़ों में की जाती है परिक्रमा
Read More