विजय एकादशी से पहले बनेंगे अमीर, ऐसे करें उपाय


By Shivansh Shekhar16, Feb 2024 12:30 PMnaidunia.com

एकादशी का महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी का महत्व काफी ज्यादा होता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है उस दिन उनकी पूजा नियमों के साथ की जाती है।

मोक्ष की प्राप्ति

ऐसी मान्यता है कि इस दिन सही से भगवान विष्णु की पूजा करने पर उनका आशीर्वाद मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष एकादशी को विजया एकादशी होती है।

कब है विजया एकादशी?

विजया एकादशी तिथि का आरंभ 6 मार्च को सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर होगा और अगले दिन 7 मार्च को 4 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी।

इस दिन रखा जाएगा व्रत

लेकिन, उदया काल से ही एकादशी तिथि 6 मार्च को पूरे दिन रहने वाली है। इसलिए विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च को ही रखा जाएगा।

इस एकादशी का महत्व

विजया एकादशी को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति को विजय की प्राप्ति होती है। लंका विजय करने की कामना से भगवान राम ने इस व्रत को किया था।

विजया एकादशी की पूजा-विधि

विजया एकादशी की एक दिन पहले एक शुद्ध स्थान बनाएं और उस पर सप्त अनाज रखें। ब्रह्म मुहूर्त में उस दिन उठकर पूजा का मंदिर अच्छे से साफ कर लें।

विष्णु सहस्रनाम पाठ

इसके बाद विष्णु भगवान की प्रतिमा स्थापित करके उसपर तुलसी आदि चीजों को शामिल करें, फिर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सोते समय इस दिशा में न करें पैर