अमावस्या के बाद आने वाले शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जो भक्त विनायक चतुर्थी का व्रत करते हैं, उन पर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है।
पंचांग के मुताबिक, इस बार विनायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर को रखा जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है।
कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। इसका समापन 5 दिसंबर के दोपहर को 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा।
विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से घर में धन आता है।
भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मोदक का भोग बप्पा को प्रिय हैं। उसका भोग लगाने से बप्पा प्रसन्न होते हैं।
भगवान गणेश की पूजा करते समय दूर्वा चढ़ाना बेहद लाभदायक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे साधक की सभी इच्छा पूरी होने लगती है।
विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करते समय ऊ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही बप्पा के पूरे मन से प्रार्थना करें।
यदि आपके कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है, तो विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करें। इससे काम में सफलता मिलती है।
इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM